पटना में पूर्व वार्ड पार्षद के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, जाँच में जुटी पुलिस

 पटना में पूर्व वार्ड पार्षद के घर के बाहर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग, जाँच में जुटी पुलिस

पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज यदुवंशी नगर निवासी व वार्ड नंबर 34 के पूर्व पार्षद परमेश्वर राय के घर पर रविवार की रात दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। गोलीबारी की बाद मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस संबंध में पूर्व पार्षद परमेश्वर राय ने स्थानीय थाना में अज्ञात दो बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में परमेश्वर राय ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजे के बाद पूरा परिवार खाना खा कर सोने चले गए। देर रात में अचानक गोली चलने की आवाज आई।

इसके बाद हमलोग की नींद खुली। घर के बाहर देखा तो कोई नहीं था। सुबह जब मेरे पुत्र ने सीसीटीवी में रात्रि का वीडियो देखा तो पाया की साढे़ बारह बजे बुलेट पर सवार दो बदमाश गुजरे फिर 12.45 बजे लौटे और फायरिंग की। मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है।

आपको बता दें पूर्व पार्षद परमेश्वर राय का कहना है कि चुनावी रंजिश में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया होगा। इस बाबत थानाध्यक्ष ने सम्राट दीपक ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है।

संबंधित खबर -