Mukhyamantri Tirth Yatra: बुजुर्गों के लिए फिर शुरू हुई फ्री में तीर्थ यात्रा, रहना-खाना सबकुछ मुफ्त 

 Mukhyamantri Tirth Yatra: बुजुर्गों के लिए फिर शुरू हुई फ्री में तीर्थ यात्रा, रहना-खाना सबकुछ मुफ्त 

मुख्‍यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अब सीनियर सिटीजन को फ्री में तीर्थ स्‍थलों पर जाने का मौका मिलेगा I दिल्‍ली सरकार ने ये योजना फिर से शुरू की है I 26 जून को यह सर्विस स्‍टार्ट की गई है I स्‍पेशल ट्रेन 600 से ज्‍यादा यात्रियों को द्वारिकाधीश के लिए सफदरजंग से लेकर जाएगी I इस योजना के तहत यह 72वीं ट्रिप है, जो यात्रियों को बिना किसी किराए के सफर कराएगी I

आपको बता दें दिल्ली सरकार ने इस योजना को 2018 में पेश किया था I इस योजना के तहत 60 साल और उससे ज्‍यादा उम्र के नागरिकों को फ्री में सफर का मौका दिया जाता है I कोविड-19 के कारण इसे बंद किया गया था और अब दोबारा से इसे शुरू किया जा रहा है I शुरुआत में इस योजना के तहत पांच तीर्थ स्थल थे, लेकिन समय के साथ कई और तीर्थ स्थल जोड़े गए I 26 जून को द्वारकाधीश के लिए चली ट्रेन 1 जुलाई को दिल्ली लौटेगी I अपने दौरे के दौरान तीर्थयात्री द्वारका और गुजरात के दो ज्योतिर्लिंगों, सोमनाथ और नागेश्वर के दर्शन करेंगे I इस योजना के तहत आखिरी यात्रा 2022 में जगन्‍नाथ पुरी की गई थी I

दिल्‍ली सरकार की इस योजना के तहत फ्री में भोजन, आवास, यात्रा की लागत, जिसमें एसी ट्रेनें और आवास शामिल हैं आदि दी जाएंगी I हालांकि इसके अलावा कोई भी चीज अगर आप खरीदते हैं तो वह इस यात्रा के दौरान नहीं दी जाएगी, इसे आपको अपनी जेब से देना पड़ेगा I अरविंद केजरीवाल के मुताबिक,  40,000 से ज्यादा लोगों ने तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठाया है I इस योजना के तहत फ्री में सीनियर सिटीजन को जग्‍गन्‍नाथपुरी, रामेश्‍वरम, करतारपुर साहिब, अयोध्‍या, वेलंकन्नी, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार, तिरूपति बालाजी, वैष्णो देवी समेत कई जगहों पर जाने का ऑफर देती है I दिल्ली सरकार यात्रा के दौरान पैरामेडिकल स्टाफ और अटेंडेंट जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं I 

संबंधित खबर -