डोमिसाइल नीति में बदलाव पर शिक्षक अभ्यर्थी नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे, कहा-अब होगी आर-पार की लड़ाई

 डोमिसाइल नीति में बदलाव पर शिक्षक अभ्यर्थी नीतीश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे, कहा-अब होगी आर-पार की लड़ाई

डोमिसाइल नीति में बदलाव करने पर शिक्षक अभ्यर्थी बिहार सरकार का विरोध कर रहे हैं I इसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों ने बुधवार को कहा कि 14-15 राज्यों में स्थानीय नीति है, जहां दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी शिक्षक नहीं बन सकते हैं, लेकिन बिहार सरकार शिक्षक भर्ती नियमावली में बदलाव की I अब बिहार में शिक्षक बनने के लिए बिहारी होना जरूरी नहीं है I बाहरी लोग भी शिक्षक बन सकते हैं I ऐसे कर हम लोग का हक छीना जा रहा है I

शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा सरकार हम लोगों को मजदूर बनाना चाहती है I आर पार की लड़ाई होगी I सरकार इस संसोधन को वापस ले I 2024 लोकसभा और 2025 विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का सुपड़ा साफ कर देंगे I विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ महीने पहले बिहार सरकार ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 को मंजूरी दे दी थी I कहा गया था शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी के माध्यम से होगी, जो राज्यस्तरीय परीक्षा लेगा I

आपको बता दें सीटीईटी, एसटीईटी और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी परीक्षा में अधिकतम तीन बार बैठ सकेंगे I बहाल शिक्षक सरकारी कर्मी कहलाएंगे I शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत हम लोग दोबारा परीक्षा देने को तैयार हुए थे I जबकि तीन साल पहले हम लोग परीक्षा में पास कर चुके थे I आगे अभ्यर्थियों ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने संशोधन नियमावली पर कहा है कि बहाली में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के कॉम्पिटेटिव अभ्यर्थी नहीं मिल पाते हैं I सीट खाली रह जाती थी जिसके बाद सरकार ने इस तरह का निर्णय लिया है I

संबंधित खबर -