बिहार में शिक्षक बहाली में बदलाव को लेकर मचा बवाल, इस पर पटना के रहमान सर ने कही बड़ी बात
बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर नीतीश सरकार के नए निर्देश के बाद पूरे राज्य के शिक्षक अभ्यर्थी खिलाफ में हैं। शिक्षक अभ्यर्थी नई डोमिसाइल नीति का विरोध कर रहे हैं। वहीं, सरकार की नई नीति से शिक्षाविद भी नाराज दिख रहे हैं। सरकार परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले पटना के प्रख्यात शिक्षक गुरु रहमान ने बिहार सरकार पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा निकाली गई शिक्षक बहाली में बिहार के अभ्यर्थी शिक्षक तो नहीं बनेंगे लेकिन पागल जरूर हो जाएंगे।
आपको बता दें गुरु रहमान ने कहा कि जब से शिक्षक बहाली विज्ञापन निकली है, उसके बाद से अब तक आठ बार से ज्यादा नोटिफिकेशन निकल चुके हैं। कभी कोई चीज के लिए तो कभी कोई चीज के लिए सरकार के शिक्षा विभाग और बीपीएससी का नया नया आदेश आ रहा है । रहमान सर ने कहा कि अभ्यर्थी तैयारी क्या करेंगे? उन्हें तो यह डर सता रहा है कि कब क्या चीज की नोटिस निकल जाएगी। कोई नहीं जानता है। उनके दिमाग को बिहार सरकार के नोटिफिकेशन पर अटक चुकी है।
इसके आगे उन्होंने कहा सरकार जब विज्ञापन निकाली थी, उसी वक्त आवासीय को लेकर नोटिफिकेशन में देना चाहिए था। हम यह नहीं कहते हैं कि पूरे देश को आप फार्म भरने की अनुमति नहीं दीजिए, लेकिन यह काम पहले करना चाहिए था। आप अगर नहीं किए तो दूसरी बहाली में यह काम करना चाहिए था, लेकिन अब सब कुछ होने के बाद इस तरह का निर्देश निकालते हैं और सीधे कैबिनेट में पास भी कर देते हैं। यह तो सरकार की तानाशाही रवैया है।