Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी, जानें अपने शहर का नए रेट क्या है ?
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। सभी बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में परिवर्तन एक साल पहले देखने को मिला था।
आपको बता दें दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 92.76 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
इसके अलावा जयपुर में एक लीटर पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। पटना में पेट्रोल 107.76 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.52 रुपये में बिक रहा है। लखनऊ में एक लीटर पेट्रोल 96.43 रुपये और डीजल 89.63 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 90.08 रुपये में बिक रहा है। गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 90.05 रुपये में मिल रहा है। बेंगलुरु में एक लीटर पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। भुवनेश्वर में एक लीटर पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर है। हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 97.82 रुपये में मिल रहा है।