बिहार में शिक्षक बहाली के लिए आवेदन का लोड बढ़ा, सर्वर हुआ डाउन, आवेदन करने में हो रही परेशानी

 बिहार में शिक्षक बहाली के लिए आवेदन का लोड बढ़ा, सर्वर हुआ डाउन, आवेदन करने में हो रही परेशानी

बिहार राज्य की सबसे बड़ी वैकेंसी 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि में 5 दिन शेष हैं। आवेदन का लोड बढ़ा तो सर्वर डाउन हो गया है। इससे अभ्यर्थियों को आवेदन करने में परेशानी हो रही है। BPSC को भी इस संबंध में शिकायत मिल रही है। अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए आयोग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया है। सर्वर डाउन रहने के कारण अभ्यर्थियों को कंपनसेट करने पर विचार भी हो रहा है।

जानकारी के अनुसार,सर्वर की स्थिति जल्द नहीं सुधरी तो आवेदन की तिथि बढ़ भी सकती है। पर परीक्षा की तिथि प्रभावित नहीं होगी। यह पहले से निर्धारित तिथि पर ही हाेगी। मुजफ्फरपुर में शुक्रवार काे चाैथे दिन भी बीपीएससी शिक्षक भर्ती का सर्वर फेल रहा। शिक्षक अभ्यर्थी पिंकी कुमारी, साेनल कुमारी एवं राकेश कुमार ने बताया कि वे लाेग चार दिनाें से लगातार कोशिश कर रहे हैं पर अब तक अप्लाई नहीं हाे सका है।

वही बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि शुरू में कम आवेदन आ रहे थे। अब आवेदन बहुत बढ़ा है, इसलिए सर्वर पर लोड है। अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। सर्वर डाउन होने से समय का नुकसान होने की स्थिति में ही जितना समय सर्वर डाउन रहा, उतना समय ही कंपनसेट करेंगे। निर्धारित तिथि पर ही परीक्षा ली जाएगी।

संबंधित खबर -