बिहार की सियासत गर्म,ऐसे क्या नीतीश कुमार BJP से फिर से मिला सकते है हाथ? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
बिहार में सियासत इन दिनों ऐसी हो रही है कि कोई महागठबंधन में दरार की बात कह रहा तो कोई यह भी कह रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर से BJP के साथ चले जाएंगे I हालांकि राजनीति में तय नहीं है कि कब क्या हो जाए लेकिन बिहार की सियासत इसको लेकर पूरी तरह से गर्म है I सबसे बड़ा सवाल है कि क्या नीतीश कुमार फिर से BJP से हाथ मिला सकते हैं? पहले जान लीजिए कि इस तरह के सवाल क्यों उठ रहे हैं I
आपको बता दें हाल के दिनों में कई ऐसे घटनाक्रम देखने को मिले हैं I चाहे शिक्षा विभाग का मामला हो या RJD MLC सुनील सिंह के बयान हों I एक तरफ शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के आप्त सचिव ने विभाग को पीत पत्र लिखकर सियासी गलियारे में हड़कंप मचा दिया तो दूसरी ओर MLC सुनील सिंह ने भी बयान दे दिया कि अपमान का घूंट पीने से अच्छा है कि शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर को इस्तीफा दे देना चाहिए I नीतीश कुमार को खुद मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा I इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही अभी सीएम नीतीश कुमार ने अपने विधायकों, विधान पार्षदों और सांसदों से वन-टू-वन मीटिंग की थी I
आपको बता दें बीते दिन सोमवार को ही RJD MLC सुनील सिंह को सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की ओर से फटकार लगाई गई है I सुनील सिंह की अमित शाह वाली तस्वीर को लेकर भी सवाल पूछा गया I नीतीश कुमार ने RJD MLC सुनील सिंह से कहा कि आप लालू यादव के करीबी हैं और अमित शाह के साथ तस्वीर लगाते हैं I आप BJP से लोकसभा का टिकट लेना चाहते हैं I ये सब मत करिए I अभी 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है I ऐसे में चुनाव से पहले सर्वे के माध्यम से लोगों के मूड को जानने की कोशिश की गई है I