शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल,1113 अतिथि शिक्षकों का 26 तक चयन

 शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल,1113 अतिथि शिक्षकों का 26 तक चयन

गणित, अंग्रेजी, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणिशास्त्र और वनस्पति शास्त्र जैसे विषयों में 1113 अतिथि शिक्षकों का अंतिम रूप से 26 जुलाई तक चयन करना है।

आपको बता दें इन शिक्षकों को 30 जुलाई तक स्कूलों में योगदान कराना है। अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने के लिए शिक्षा विभाग ने बुधवार को शेड्यूल जारी किया है।

सभी डीईओ को भेजे गए पत्र में माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा है कि उच्च माध्यमिक स्कूलों में निर्धारित पारिश्रमिक प्रतिदिन एक हजार रुपए की दर से अतिथि शिक्षकों की सेवा लेनी है। एक अतिथि शिक्षक का अधिकतम पारिश्रमिक प्रतिमाह 25 हजार रुपए होगा।

संबंधित खबर -