2024 के जनवरी में होगा इवोल्यूशन गैलरी का उद्घाटन, पटना के साइंस सेंटर में दर्शक 3D टेक्नोलॉजी से रूबरू
श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के तीसरे तल पर स्थित इवोल्यूशन गैलरी का दोबारा निर्माण कराया जा रहा है। इसके रेनोवेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सारे स्क्रैप को इकट्ठा किया जा रहा है। इस गैलरी को 3D टेक्नोलॉजी के साथ वर्चुअल रियलिटी का इस्तेमाल करके बनाया जाएगा। इस गैलरी का उद्घाटन अगले साल 2024 की जनवरी में होगा।
आपको बता दें इस विज्ञान केंद्र के शिक्षा सहायक मोहम्मद आफताब हुसैन ने बताया कि इस गैलरी को मॉडर्न टेक्नोलॉजी की मदद से डेवलप किया जा रहा है। अब टेक्नोलॉजी बदल रही है, इसलिए विज्ञान केंद्र चाहता है कि आम जनता के लिए नए टेक्नोलॉजी के साथ गैलरी बनाई जाए। हालांकि, टेक्नोलॉजी कोई भी हो लेकिन थीम इवोल्यूशन ही रहेगा। इस गैलरी के लिए जो मॉडल डेवलप किया जा रहा है उसे कोलकाता से लाया जाएगा। हालांकि, पटना की भी टीम इसे बनाने का काम कर रही है।
मोहम्मद आफताब हुसैन ने बताया कि इस केंद्र में इवोल्यूशन गैलरी 1997 में शुरू हुई थी। काफी वक्त बीत गया है इसलिए मॉडर्न टेक्निक की मदद से इसे रेनोवेट किया जा रहा है। वर्चुअल रियलिटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके पैनल और ऑडियो विजुअल इम्पैक्ट की सहायता से एक नई तरह की गैलरी बनाने की तैयारी की जा रही है। उनका मानना है कि इस गैलरी को बनाने में थोड़ा समय भी लग रहा है क्योंकि नई-नई चीज़ों को लेकर आना और मॉडल्स को तैयार करने में थोड़ा लगता है। इस गैलरी में थ्रीडी तकनीक से मानव की धरती पर विकास यात्रा के साथ-साथ मानव सभ्यता के विकास और पलायन की प्रक्रिया को भी प्रदर्शित किया जाएगा।