BPSC 69 वी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, जानें कब होगा एग्जाम?
बीपीएससी 69 वी संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन 15 जुलाई यानी आज से शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें BPSC 69वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 33 सीटों की वृद्धि की गई है। इसकी जानकारी आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने गुरुवार को दी है। पुलिस उपाधीक्षक के 17, काराधीक्षक के 4, सहायक निबंधक, सहयोग समितियां एवं समकक्ष के एक, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में 5 और गृह विभाग के पुलिस उपाधीक्षक परिचालन के 2 पदों की रिक्ति आयोग को मिली है। इसके साथ ही 33 पदों के वृद्धि होने से अब 379 पदों के लिए परीक्षा आयोजित होगी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद के लिए उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2022 से, जबकि वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष, वित्त विभाग के लिए एक अगस्त 2016 से उम्र की गणना होगी।ऑनलाइन आवेदन में पहचान पत्र के रूप में आधार संख्या अंकित नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को 200 रुपये अतिरिक्त बायोमिट्रीक जांच शुल्क का भुगतान करना होगा। यह पहली ऐसी परीक्षा होगी जिसमें समान प्रकृति के कई परीक्षाओं की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ ली जाएगी। जिनमें 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी शामिल हैं।