अगस्त तक JAP को महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया तो अकेले लड़ूंगा चुनाव- पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद अभी तक महागठबंधन में JAP को शामिल नहीं किया गया है। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने हैरानी जताते हुए कई सवाल उठाए हैं। महाठबंधन के बड़े नेताओं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी आग्रह किया है कि मुझे महागठबंधन का हिस्सा बनाया जाए।
लेकिन, इस विषय पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने ये भी बताया कि मैंने लालू प्रसाद यादव से मिलकर भी आग्रह किया था। मुझे महागठबंधन का हिस्सा बनाया जाए। लेकिन उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव इसका निर्णल लेंगे। लेकिन, पता नहीं क्या कारण है कि मुझे अभी तक महागठबंधन में शामिल नहीं किया गया।
आपको बता दें पप्पू यादव ने महागठबंधन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि कांग्रेस को तय करना होगा कि मैं महागठबंधन का हिस्सा हूं या नहीं। अगस्त तक मुझे महागठबंधन शामिल नहीं किया गया तो मेरी 5 सीटों पर तैयारी होगी। जनता से पूछकर अकेले 3 से 5 सीटों पर चुनाव लडूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बड़ा दिल दिखाते हुए ममत बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को विपक्षा एकजुटता को लेकर साथ आई है। लेकिन बिहार में क्या कारण है कि महागठबंधन बड़ा दिल दिखाते हुए मुझे साथ लेने को तैयार नहीं है।