विपक्षी दलों का हवा निकल गयी- उपेन्द्र यादव

 विपक्षी दलों का हवा निकल गयी- उपेन्द्र यादव

राष्ट्रीय युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन का विपक्षी एकता की बैठक की हवा निकल गयी। महागठबंधन एक गुब्बारा की तरह है जो कभी भी फट सकता है। श्री यादव ने कहा कि विपक्षी दलों में सभी नेता प्रधानमंत्री पद के दावेदारी कर रहे हैं यहाँ एक अनार सौ बीमार वाला कहावत है, इसलिए विपक्षी एकता कभी सफल होने वाला नहीं है, इन सभी दलों में कभी आपसी सामजंस्य नहीं बन सकता।

आगे उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी ने देश को विश्व के मानचित्र पर पहुँचानें का काम किये हैं। आज देश में सभी समाज एवं सभी धर्म के लोग विकास को लेकर संतुष्ट हैं। आज देश के जनमानस को विकास से मतलब है जो नरेन्द्र मोदी जी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर साथ है। विपक्षी दलों के बैठक में भ्रष्टाचार एवं परिवारवाद को कैसे बढाया जाए इसी विषय पर सभी नेताओं की चर्चा हो रही है।

इनलोगों का गरीब लोगों की चिंता नही है अपने परिवार की चिंता है कि अपने परिवार को कैसे बढाया जाए संपत्ति को कैसे बढ़ाया जाए ये सब मानसिकता के लोग ही आज विपक्षी दलों के साथ है जनता सब देख रही है और आनेवाला 2024 में सभी को मुहतोड़ जवाब देगी।

उपेन्द्र यादव
प्रदेश अध्यक्ष, युवा रालोजपा

संबंधित खबर -