शिक्षा विभाग विशेष सचिव ने किया स्कूलों का किया निरीक्षण, बच्चों की भी क्लास
शिक्षा विभाग स्कूलों का निरीक्षण करवा रहा है। अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग के विशेष सचिव पटना के मध्य विद्यालय संपत चक, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संपत चक, क्षत्रिय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय बालिक उच्च विद्यालय अजीमचक पहुंचे।
यह औचक निरीक्षण किया। समोत्चक मध्य विद्यालय में 636 बच्चों में से 444 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गए। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संपत चक में 100 नामांकित बच्चों में 89 स्टूडेंट्स उपस्थित थे। वहीं क्षत्रिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 853 में मात्र 361 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। विशेष सचिव के निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में 94 में 47 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाए गए।
आपको बता दें इस निरीक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति भी देखी गई। स्कूल से एक शिक्षक छुट्टी पर पाए गए। निरीक्षण करने के बाद विशेष सचिव ने प्रत्येक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया गया। उन्होंने विद्यालयों की साफ-सफाई, मध्याहन भोजन का भी जायजा लिया। शिक्षकों को l कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन पर स्वच्छता का ध्यान रहें। निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विशेष सचिव ने शिक्षकों एवं छात्रों के बीच में पढ़ाने की पद्धति को देखा। यही नहीं उन्होंने स्टूडेंट्स को पढ़ाया भी।