BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नाम, डिग्री और उम्र पर JDU ने उठाया सवाल, फर्जीवाड़ा का लगाया आरोप
जेडीयू MLC और प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंगलवार को BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया है I उन्होंने कहा कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने नामाकरण, डिग्री और उम्र में भी फर्जीवाड़ा किया है I हद हालत है I सम्राट चौधरी चुनावी हलफनामा में मैट्रिकुलेशन में उत्तीर्ण वर्ष 1996, रौल कोड 3218 और रौल नंबर 19 लिखते हैं I नाम सम्राट चौधरी मौर्य लिखते हैं I 2005 के विधानसभा चुनाव में राकेश कुमार लिखते हैं I 2010 के विधानसभा चुनाव में सम्राट चौधरी उर्फ राकेश कुमार और 2020 के विधानसभा चुनाव सम्राट चौधरी लिखते हैं I एक आदमी और नाम तीन है I
आपको बता दें नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी के डिग्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि पीएचडी की डिग्री कामराज यूनिवर्सिटी, ये ब्रह्मांड में कहीं नहीं है I डी लिट की डिग्री कैलिफोर्निया पब्लिक यूनिवर्सिटी से लिए हैं I आगे उन्होंने कहा कि उम्र में भी कलाकारी किए हैं I सम्राट चौधरी 2005 के विधानसभा चुनाव में 26 वर्ष के थे और 2010 में 28 वर्ष के थे I पांच साल में इनका दो साल उम्र बढ़ता है I
आगे जेडयू MLC ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में सम्राट चौधरी की उम्र 51 वर्ष की थी I 10 साल में 38 वर्ष होनी चाहिए थी, लेकिन सम्राट चौधरी 51 वर्ष के हो गए I सम्राट चौधरी की उम्र, डिग्री और नाम भी फर्जीवाड़ा का शिकार है I बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि त्याग, तपस्या और बलिदान की पार्टी का डीएनए फर्जीवाड़ा है I बता दें कि इन दिनों सम्राट चौधरी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोले रहे हैं I वहीं, JDU नेता नीरज कुमार ने इन मुद्दों पर सम्राट चौधरी को घेरा है I