PM मोदी और CM योगी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने की कोशिश, मुजफ्फरपुर से एक युवक गिरफ्तार

पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ करने की कोशिश के मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है I मंगलवार की रात आरोपित को कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर गांव से गिरफ्तारी की गई है I आरोपित अर्पण दुबे उर्फ मदन कुमार है I अहमदाबाद से आई साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है I बुधवार को पुलिस अहमदाबाद लेकर चली गई I
आपको बता दें गिरफ्तार युवक अर्थशास्त्र से स्नातक फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है I उसने कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स भी किया है I वहीं दूसरी ओर आरोपित के पिता का कहना है कि उनका बेटा निर्दोष है I उनके बेटे पर पहले से कोई मामला भी दर्ज नहीं है I वह पढ़ने में अच्छा है I वही कांटी थाना के SHO संजय कुमार ने कहा कि गुजरात की अहमदाबाद साइबर सेल की टीम ने अर्पण दुबे को गिरफ्तार किया है I उसके ऊपर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार नंबर से छेड़छाड़ किए जाने को लेकर एक शिकायत मिली थी I
जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के ही साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है I उससे पुलिस ने पूछताछ की फिर अपने साथ अहमदाबाद ले गई I अहमदाबाद साइबर सेल की टीम ने कांटी थाने की पुलिस के सहयोग से युवक को गिरफ्तार किया है I सदातपुरा गांव में मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर अर्पण दुबे को दबोचा गया है I उसके मोबाइल की तलाशी लेने पर इससे संबंधित साक्ष्य मिले जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया I