बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला ,सभी खिलौने बनाने वाली कंपनियों के लिये BIS मार्क लगाना हुआ अनिवार्य

 बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार का बड़ा फैसला ,सभी खिलौने बनाने वाली कंपनियों के लिये BIS मार्क लगाना हुआ अनिवार्य

बच्चों से जुड़ी  छोटी सी छोटी चीज के लिये मां-बाप सचेत रहते है और बात अगर बच्चों के सबसे  प्रिय चीज खिलौने की हो तो सावधानी भी बढ़ जाती है .अब इसको लेकर माता-पिता को परेशान होने की जरूरत नहीं है.विदेश से आयात किए जाने वाले और देश में बनने वाले खिलौनों में इस्तेमाल किए जाने वाले खतरनाक रसायन बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. सरकार एक सितंबर से सभी तरह के खिलौनों के लिए गुणवत्ता के मानकों को अनिवार्य कर रही है. इसके लिए भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने मानकों के अनुरूप खिलौने बनाने वाली कंपनियों को लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.खिलौनों पर BIS मार्क लगाना भी अब अनिवार्य होगा

बता दें कि बीआईएस ने खिलौना बनाने वाली कंपनियों को साधारण खिलौनों और बिजली से चलने वाले खिलौनों के लिए लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विदेशी कंपनी भी बीआईएस के मानकों के मुताबिक खिलौने बनाने के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकती हैं, एक सितंबर के बाद देश में आयात किए जाने वाले खिलौनों पर भी बीआईएस के मानक अनिवार्य होंगे.ऐसे में चीन से आयात किए जाने वाले खिलौनों पर लगाम कसी जा सकती है, क्योंकि चीन से बड़ी तादाद में खिलौने आयात किए जाते हैं.गुणवत्ता के मानकों का पालन कर बनाए जाने वाले खिलौनों पर बीआईएस मार्क लगाना भी अनिवार्य होगा.

देश में खिलौनों का कारोबार काफी बड़ा है.अधिकतर खिलौने चीन, थाईलैंड और फिलीपींस से आयात किए जाते हैं.आयात किए जाने वाले खिलौनों में 60 फीसदी हिस्सेदारी चीन की होती है.बीआईएस के मानक अनिवार्य होने के बाद विदेश से आयात किए जाने वाले खिलौनों को भी मानकों पर खरा उतरना होगा. अब तक खिलौनों के लिए गुणवत्ता के मानक अनिवार्य नहीं हैं. ऐसे में कई कंपनियां खिलौनों में खतरनाक केमिकल्स का इस्तेमाल कर रही हैं.

मुलायम और लचीले खिलौनों को लोग बेहतर समझकर खरीदते हैं, पर ये अधिक खतरनाक होते हैं.मुलायम प्लास्टिक से बने खिलौनों में ‘थायलेट’ पाया जाता है. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि थायलेट से बच्चों में कई तरह की बीमारियां होती हैं.इनमें किडनी और लीवर पर बुरा असर पड़ने के साथ बच्चों की हड्डियों के विकास में कमी आती है.आयात किए गए खिलौनों में आर्सेनिक, सीसा और पारा चिंताजनक स्तर से भी काफी अधिक है.

संबंधित खबर -