CM नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा, अचानक क्या फैसला लेंगे यह समझ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से अब तक बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर कब्जा जमाए हुए हैं I 9 अगस्त 2022 को बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होकर 8वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ली I इसके बाद अब बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम में लगे हैं I दो बार विपक्षी एकता की बैठक हुई है और तीसरी बार मुंबई में बैठक होनी है I हालांकि नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा, वे अचानक क्या फैसला ले लेंगे यह समझ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है I
आपको बता दें बीते दिन रविवार को मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार ने अपने पूर्व विधायक और पूर्व पंचायती राज के एमएलसी, शिक्षक एवं स्नातक का चुनाव जीत कर आने वाले पूर्व एमएलसी को बुलाकर उनसे एक-एक कर मुलाकात की I कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार ने अपने विधायक, विधान पार्षद और सांसदों से एक-एक कर मुलाकात की थी I उस वक्त उनसे यह पूछा गया था कि क्षेत्र में किस तरह से विकास हो रहा है, क्या-क्या हो रहा है और क्या बचा हुआ है लेकिन अब पूर्व विधायक और विधान पार्षदों से मुलाकात के बाद बिहार में राजनीति तेज हो गई है I
नीतीश कुमार का मिशन क्या है वह तो बेहतर वही जान रहे होंगे लेकिन इस तरह सबसे मुलाकात को लेकर विपक्ष के साथ-साथ सहयोगी दल भी सकते में हैं I नीतीश कुमार की क्या रणनीति हो सकती है इसको लेकर मीडिया में भी कई तरह की खबरें चल रही हैं I महाराष्ट्र में जिस तरह से बीजेपी ने जोड़तोड़ की राजनीति की क्या बिहार में उसी तरह की राजनीति से नीतीश कुमार डरे हुए हैं? ऐसे कई सवाल हैं I इस पर जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि मीडिया में कई तरह के कयास लग रहे हैं परंतु नीतीश कुमार सभी बातों को बारीकी से देखते हैं और समझते हैं I पहले उन्होंने वर्तमान विधायक, विधान पार्षद और सांसदों से मुलाकात की लेकिन अब वे पूर्व विधायक और विधान परिषद से मिल रहे हैं I