छपरा में 42 इंच के दूल्हे की 47 इंच की दुल्हन से हुई शादी, इन दोनों की जोड़ी देखकर लोग हैरान
अक्सर आप लोगों को ये कहते हुए सुने होंगे कि जोड़ियां ऊपर से ही बनकर आती हैं I छपरा जिले के मढ़ौरा में हुई एक अनोखी शादी इस बात को सच साबित करती है I मढ़ौरा के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में शनिवार (29 जुलाई) को ऐसी शादी हुई जिसकी खूब चर्चा हो रही है I वीडियो भी वायरल हो रहा है I गढ़देवी मंदिर में परिजनों की सहमति से 42 इंच के दूल्हे रोहित की 47 इंच की दुल्हनिया नेहा से शादी हुई I
आपको बता दें रोहित को जब जीवनसंगिनी के रूप में नेहा मिली तो लोग कह उठे कि मंदिर सचमुच नाउम्मीद लोगों में उम्मीद का ज्योत जगा रहा है I तेजपुरवा लेरुआ निवासी सत्येंद्र सिंह के पुत्र रोहित को नहीं लगता था कि उसकी भी कभी शादी हो पाएगी I अपनी लंबाई को लेकर परेशान रोहित की कई बार लोग मजाक भी बनाते थे I लोगों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ता था लेकिन अब उसका घर बस गया है I
वहीं बनियापुर खबसी निवासी शुभ नारायण प्रसाद की पुत्री नेहा की 47 इंच लंबाई होने के कारण उसकी भी शादी नहीं हो पा रही थी I वर-वधू पक्ष के परिजनों ने बताया कि दोनों परिवार परेशान थे लेकिन भगवान हर किसी की जोड़ी बनाकर भेजता है I अब दोनों की शादी के बाद परिवार के लोग निश्चिंत हो गए हैं I बताया जाता है कि रोहित ने कंपाउंडर का काम सीखा और नौकरी भी करता है I दुल्हन बनी बनियापुर खबसी निवासी नेहा और दूल्हा बना रोहित घर बस जाने से बेहद खुश दिखे I