अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन

 अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन

औरंगाबाद :अमर सिंह महाविद्यालय लखावटी में मंगलवार को शारीरिक शिक्षा एवं खेल कूद विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय विशेष कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डा मालतेश एच ने किया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत लगन और अनुशासन ही हर सफलता की एक मात्र कुंजी है।

शिविर में प्रशिक्षकों ने छात्रों को कराते खेल की बारीकियों को समझाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राजेन्द्र कुमार ने महाविद्यालय के खिलाड़ियों को खेलों संबंधी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। शिविर के आयोजक प्रोफेसर भीष्म सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ महाविद्यालय के लिए ही पदक जीतना आपका लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि देश के लिए पदक आपका सपना होना चाहिए तभी आप यूनिवर्सिटी और नेशनल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता बन सकते हैं।

आपको बता दें इस अवसर पर गाजियाबाद कराते अकेडमी से रामजीत सिंह,कराते कोच हरकेश सिंह, महाविद्यालय कोच भूपेंद्र कुमार, महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद सदस्य प्रो अवधेश कुमार, डॉ मनीष मिश्रा,तरूण दाहिया, क्रिकेट कोच कोमल सिरोही अरुण मिश्रा आदि मौजूद रहे I

संबंधित खबर -