झारखंड में टीजीटी और प्राइमरी टीचर के 25 हजार 998 पदों पर भर्ती, आर्मी स्कूल में भी निकली वैकेंसी
सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने टीजीटी और प्राइमरी टीचर के 25 हजार 998 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म 8 अगस्त से भरे जाएंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 सितंबर, 2023 है।
आपको बता दें आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी ने टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 सितंबर, 2023 है। इसके अलावा भारतीय कपास निगम लिमिटेड ने जूनियर कमर्शियल एग्जीक्यूटिव और मैनेजमेंट ट्रेनी के 93 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 13 अगस्त 2023 है।
वही, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्केल- I) की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त, को शुरू होगी और 21 अगस्त तक जारी रहेगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने शिक्षा विभाग में जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (JBT) (प्राइमरी टीचर कक्षा एक से पांच तक) की भर्ती निकाली है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है। सिलेक्शन होने पर 29,200 रुपए से 92,300 रुपए महीना मिलेगा।