Bihar Weather: बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अभी भी 9 जिलों में 99% कम बारिश

 Bihar Weather: बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अभी भी 9 जिलों में 99% कम बारिश

बिहार के 7 जिलों में आज शनिवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल और अररिया के लिए मौसम विभाग ने ये अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पटना समेत प्रदेश के 17 जिलों में हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

आपको बता दें बिहार में मानसून कई दिनों से सक्रीय है, लेकिन झमाझम बारिश अभी भी कई जिलों में देखने को नहीं मिल रही है। अब तक 9 जिलों बेगूसराय, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, सहरसा, पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी में 99% तक कम बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार मानसून द्रोणी रेखा अमृतसर, करनाल, दिल्ली, हमीरपुर, मध्यप्रदेश, रांची होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। मानसून के दौरान प्रदेश में सामान्य से अब तक 45 प्रतिशत की बारिश हुई है। इस मानसून में भागलपुर, औरंगाबाद, अररिया, गया, कैमूर, अरवल, रोहतास, सीवान, कटिहार, जहानाबाद, नवादा, सुपौल, भोजपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, मधेपुरा, दरभंगा, पूर्णिया, खगड़िया, वैशाली, मधुवनी, पटना, मुंगेर, नालंदा और समस्तीपुर में 58% तक कम बारिश हुई है।

संबंधित खबर -