Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के नेता का बड़ा बयान -राहुल गांधी के ‘कमबैक’ से CM नीतीश नहीं होंगे कमजोर?

 Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के नेता का बड़ा बयान -राहुल गांधी के ‘कमबैक’ से CM नीतीश नहीं होंगे  कमजोर?

2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है I बिहार में कांग्रेस अपनी जमीन को मजबूत करने में लग गई है I बीते दिन रविवार को कटिहार में कांग्रेस की ओर से अनुमंडलीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया I इस कार्यशाला में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर मौजूद रहे I

आपको बता दें इस कार्यशाला के दौरान कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने सीधा मोदी सरकार पर हमला किया और राहुल गांधी के कमबैक पर बड़ी बात कही I उन्होंने बताया कि इससे सीएम नीतीश कुमार कहीं से कमजोर नहीं होंगे I राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से इंसाफ मिला है I उनके खिलाफ BJP और पीएम नरेंद्र मोदी का एक षड्यंत्र था कि राहुल गांधी को देश की राजनीति से दरकिनार कर दिया जाय I न्यायालय से मिली सजा में 8 साल तक उनको अलग रखने का प्रयास था, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी I

तारिक अनवर ने आगे कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने इंसाफ किया है I इससे कांग्रेस के आम कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है I षड्यंत्र की कीमत भारतीय जनता पार्टी को आने वाले समय में चुकानी पड़ेगी I तारिक अनवर यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झूठा करार देते हुए यह भी कहा कि गरीब, किसान और नौजवानों के लिए किए गए वादों का क्या हुआ? जब देश का प्रधानमंत्री झूठ बोलने लगे तो इस देश का भविष्य क्या हो सकता है? सियासी गलियारे में इसकी चर्चा है कि राहुल की वापसी से सीएम नीतीश कुमार कमजोर होंगे I हालांकि 2024 के मिशन में विपक्ष कैसे एकजुट होता है यह देखने वाली बात होगी.

संबंधित खबर -