Lok Sabha Elections 2024:बिहार में चिराग पासवान इन 6 सीटों पर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, किया दवा
लोजपा के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान आने वाले लोकसभा चुनाव में 6 सीटों से कम में मानने वाले नहीं हैं I आज सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह साफ कर दिया I इतना ही नहीं बल्कि यह भी बता दिया कि किन सीटों पर वह लड़ना चाहते हैं I इस दौरान मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने को लेकर कहा कि यह राजनीतिक विषय रहा ही नहीं, यह एक न्यायिक विषय है I
वही, हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने पर चिराग ने कहा कि कौन कहां से लड़ता है यह समय आने पर तय होगा I संसदीय बोर्ड तय करेगा I लोक जनशक्ति पार्टी लोकसभा की जिन 6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी वह तमाम छह सीटों से हम लोग फिर लड़ेंगे I इसमें हाजीपुर और जमुई भी शामिल है I चिराग ने कहा कि जमुई से हमारा रिश्ता पिछले 8-9 सालों से रहा है और हाजीपुर से हमारा रिश्ता बचपन से रहा है I एक जगह जहां मैं पुत्र की भूमिका में हूं तो दूसरी जगह अपनी लोकसभा की जनता का भी ख्याल रखना है I
आपको बता दें चिराग पासवान ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी मां हाजीपुर से चुनाव लड़ें, मेरे पिता चाहते थे कि वह चुनाव लड़ें, लेकिन उन्होंने इस चीज को लेकर अभी तक सहमति नहीं दी है I सार्वजनिक जीवन से वह अपने आप को दूर रखती हैं और रखना चाहती हैं I ऐसे में हम लोग उनकी भावना का भी सम्मान रखते हैं I हाजीपुर सीट से समझौते पर उन्होंने कहा कि समझौते की परिस्थिति की चर्चा ही क्यों? किस बात का समझौता? जैसा मैंने कहा यह सब गठबंधन के भीतर होने वाली चर्चाएं हैं I सीटों के बंटवारे पर कहा कि बहुत आराम से इन तमाम बातों पर चर्चा भी हो जाएगी और निष्कर्ष भी निकल जाएगा I