लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दूसरे दिन मोदी सरकार के खिलाफ आज सदन ने बोलेंगे राहुल गांधी
मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज बुधवार को लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष की ओर से बोलेंगे। इसकी पुष्टी खुद लोकसभा में कांग्रेस की ओर से नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने की है। उन्होंने कहा, ‘हमारे नेता राहुल गांधी जी आज दोपहर 12 बजे विपक्ष की ओर से सदन में हमारा पक्ष रखेंगे’।
आपको बता दें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया, बीजेपी देश के बारे में नहीं सोचती है, समाज के बारे में नहीं सोचती है इसीलिए वह मणिपुर के बारे में भी नहीं सोचती है। उनको सिर्फ राहुल गांधी और उनके परिवार को गाली देना ही आता है। उन्होने सवाल किया कि मोदी और मोदी सरकार के सारे नुमाइंदे राहुल गांधी से इतना डरते क्यों हैं?
वही विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सदन में केंद्र सरकार की ओर से जवाब देंगे। इस खबर के बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि वह गृहमंत्री से तीन सवाल पूछेंगे।