शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा सदन में जिस तरह का व्यवहार किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है

 शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा सदन में जिस तरह का व्यवहार किया है वह दुर्भाग्यपूर्ण है

Patna: BJP leader Shahnawaz Hussain addresses a press conference in Patna on July 11, 2018. (Photo: IANS)

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन बुधवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बात की। शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आज सदन में जिस तरह का व्यवहार राहुल गांधी ने किया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इस तरह की भाषा, प्रधानमंत्री की तुलना रावण से करना, पीएम पर आक्षेप लगाना ये कहीं से उचित नहीं है।

शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि राहुल गांधी ऐसी भाषा का प्रयोग करेंगे किसी को ऐसी उम्मीद नहीं थी। इसका जवाब देश की जनता उन्हें जरूर देगी। वहीं बिहार में सम्राट चौधरी की नई टीम में किसी मुस्लिम को जगह नहीं देने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हम लोग कोई हिंदू, मुस्लिम देखते हैं क्या ? कहीं संविधान में लिखा हुआ है कि धर्म के नाम पर टीम बनती है।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर किसी को कोई स्थान नहीं देती है। मुझे भी जो कुछ मिला है, वह कार्यकर्ता के रूप में मिला है। मैं मुसलमान हूं इसीलिए मुझे कोई पद मिला हो पार्टी ने कभी नहीं किया। पार्टी का कार्यकर्ता हूं, इसीलिए पद मिला। आज प्रदेश में जो टीम गठित हुई है उसमें जरूरी नहीं है कि मुस्लिम होने ही चाहिए। वैसे तो कोर टीम में मैं मेंबर हूं ही।वहीं जेपी नड्डा के राष्ट्रीय टीम में बिहार के नेताओं को तरजीह नहीं देने के सवाल को टाल गए शाहनवाज हुसैन।

संबंधित खबर -