असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का नेता बिहार में गिरफ्तार, तेल चोरी का आरोप

 असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का नेता बिहार में गिरफ्तार, तेल चोरी का आरोप

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के जिलाध्यक्ष रहमत अली को बथनाहा ओपी क्षेत्र के चकोरवा स्थित उसके आवास से पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है I उसके साथ तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है I रहमत अली की गिरफ्तारी ट्रक से तेल चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य और संरक्षण को लेकर की गई है I

आपको बता दें बीते दिन शुक्रवार की सुबह अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के हरियाबारा से खड़े ट्रक से तेल चोरी करने के आरोप में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया I गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह ट्रक एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष रहमत अली का है I हिरासत में लिए गए ड्राइवर ने नेपाल आयातित पेट्रोलियम पदार्थ की चोरी को लेकर कई जानकारी दी I उसके बाद आरएस ओपी थाना समेत जोगबनी और बथनाहा ओपी थाना की पुलिस चकोरवा गांव पहुंची I

बताया जा रहा है कि पुलिस पहुंची तो रहमत अली पुलिस से उलझ गया I उसके बाद सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने फोन पर पुलिस को सहयोग करने की बात करते हुए पूछताछ के लिए बुलाया I उसके बाद वह अपने निजी वाहन से पुलिस के साथ अररिया पहुंचा I अररिया पहुंचने पर रहमत अली को पुलिस ने अपनी कस्टडी में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया I इस संबंध में एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने बताया कि फोरलेन पर खड़े ट्रक से तेल चोरी करने वाले का एक गिरोह सक्रिय है I गुरुवार की रात ट्रक से तेल चोरी करते तीन चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था I पकड़ाए ट्रक ड्राइवर और चोर ने ट्रक के मालिक का नाम रहमत अली बताया I इसी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई है और जेल भेजा गया है I

संबंधित खबर -