दो महीने के सावन होने से फूलों की बढ़ी मांग, सबसे ज्यादा गेंदा-गुलाब की डिमांड
इस साल सावन में अधिकमास लगने से भोलेनाथ के भक्तों को दो महीने पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य मिला है। मान्यता है कि भोलेनाथ को बेलपत्र, गुलाब, अकवन, गेंदा के फूल प्रिय हैं। सावन के पहले दिन से ही इन फूलों की डिमांड बढ़ गई है। फूल व्यवसायियों की मानें तो सावन के पहले दिन लगभग 4 से 5 लाख रुपए के फूलों की बिक्री हुई थी।
आपको बता दें फूलों की डिमांड लगातार बढ़ी ही है। सावन सोमवार के दिन सावन के अन्य दिनों की अपेक्षा तीन-चार गुनी अधिक बिक्री होती है। फूलों की डिमांड बढ़ने से पिछले एक माह में राजधानी में आने वाले फूलों की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। शहर में कोलकाता से गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा और अकवन बेंगलुरू से तो हैदराबाद, नागपुर से भी फूल मंगाए जा रहे हैं। सोमवार को फूलों के साथ बेलपत्र और धतुरे की मांग भी बढ़ जाती है।
माली मालाकार न्यास के गांधी कुमार ने कहा कि पिछले साल की तुलना में फूलों की मांग में तेजी आई है। पहले होलसेल में गेंदा फूल के माला की कीमत प्रति पीस 8 से 15 रुपए थी। अभी यह 25 से 30 रुपए पीस बिक रहा है। रजनीगंधा के माला के दाम में प्रति पीस 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। गुलाब की कीमत में प्रति पीस 7-15 रुपए की वृद्धि हुई है। 31 अगस्त को सावन का समापन होगा। फूल विक्रेता लालू कुमार ने कहा कि राजधानी के पास बिहटा, मनेर के साथ अन्य स्थानों पर फूल की खेती होती है। लेकिन, इस बार अधिक गर्मी पड़ने से उत्पादन कम हो गया है।