असम के चापर में स्वतंत्रता सेनानी के परिवार जनों को किया गया सम्मानित
वीरो को वंदन कार्यसूची संपादन,परिवार वाले गर्वित
15 अगस्त 2023 : चापर (धुबरी, असम).देश के स्वाधीनता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पश्चिमी असम के धुबरी जिलाधीन चापर बजार के निवासी स्वतंत्रता सेनानी डा:सतीश चन्द्र नाग और पुलिन बिहारी नाग के परिवार जनों के साथ पंद्रह अगस्त के दिन धुबरी जिला कृषि विज्ञान केंद्र , राष्ट्रीय सेवा योजना और शरत चंद्र सिन्हा कृषि महाविद्यालय के ओर से सम्मानित किया गया।
बताया जाता है की स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में “मेरी माटी मेरा देश” प्रोग्राम के तहत “वीरो को वंदन” शीर्षक कार्यसूची के दौरान स्वाधीनता दिवस के दिन (मंगलवार ) सुबह दस बजे चापर थाना के अंतर्गत रंगामाटी में स्थित शरत चंद्र सिन्हा कृषि महाविद्यालय , कृषि विज्ञान केन्द्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के एक प्रतिनिधि मंडल ड० फकरुद्दीन आली अहमेद और ड० गुणाढ्य कुमार उपमन्य के नेतृत्व में स्वतंत्रता सेनानी पुलीन बिहारी नाग और ड० सतीश चन्द्र नाग के चापर शहर के पांच नंबर वार्ड स्थित निवास स्थान पे उपस्थित होकर स्वर्गीय सतीश चन्द्र नाग के पुत्र सुशील चंद्र नाग और स्वर्गीय पुलीन बिहारी नाग के भतीजा प्रदीप कुमार नाग और उनके परिवार जनों से भेट कर दोनो स्वतंत्रता सेनानी के बारे में कुछ पुरानी बाते श्रवण कर बीते दिनों की जानकारी हासिल किए।
इन दोनो परिवार के उपस्थित प्रमुख सदस्य सुशील चंद्र नाग और प्रदीप कुमार नाग को गुलाम गामोछा, जापी और शोराई से सम्मानित किए। ड० फकरुद्दीन आली अहमेंद और ड० गुणाढ्य कुमार उपमान्य के नेतृत्व में सम्मानित करने आए इस प्रतिनिधि मंडल को नाग परिवार के सदस्य ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया । सम्मानित करने आए इस प्रतिनिधि मंडल में ड० फकरुद्दीन आली अहमेंद और ड० गुणाढ्य कुमार उपमन्य के साथ साथ अभिजीत पाल, दिब्यऋषि भट्टाचार्य, विकाश ज्योति घोरफोलिया, धृति वर्मन, अयन हजारिका, राइचा मेहजाबिन इस्लाम, थैंटोम इंती काथार और विबुंसार बोर्गोयारी शामिल थे। इस प्रतिनिधि मंडल ने दोनो स्वतंत्रता सेनानी को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस सम्मान से स्वर्गीय नाग के दोनो परिवार अपने आप क़ो गौरवान्वित महसूस किये I