Bihar Weather: बिहार के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, 19 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
बिहार के 5 जिलों में आज शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, गया और किशनगंज शामिल है। पटना समेत दक्षिण पश्चिम और उत्तर पश्चिम भाग में आज हल्की की बारिश होने की संभावना जताई गई। इसके अलावा प्रदेश के 19 जिलों में आज आकाशीय बिजली के आसार हैं।
रिपोर्ट क्वे अनुसार आपको बता दें इस साल जुलाई में 48 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है। 1 जून से 17 अगस्त तक 657.6 एमएम बारिश होनी थी, लेकिन 458.1 एमएम यानी 30 प्रतिशत कम बारिश हुई। वहीं, पटना जिले की भी बात करें तो पटना में भी लगभग अब तक 35% तक कम बारिश देखने को मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार आज पटना में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जिसके कारण से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। इस दौरान पटना का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं गुरुवार की बात करें तो पटना में पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रही। हालांकि बारिश देखने को नहीं मिली। जिसके बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया।