Hariyali Teej 2023: आज मनेगी हरियाली तीज, जानें गौरी शंकर के पूजा के शुभ मुहूर्त

 Hariyali Teej 2023: आज मनेगी हरियाली तीज, जानें गौरी शंकर के पूजा के शुभ मुहूर्त

हरियाली तीज का पावन पर्व आज यानी 19 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा । ये दिन शिव-गौरी को समर्पित है। इस दिन विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार कर भोलेनाथ और मां पार्वती की पूजा कर अपने सुहाग की लंबी आयु और परिवार की सुख समृद्धि की कामना करती है ।

आपको बता दें अच्छे जीवनसाथी को पाने के लिए भी ये व्रत बहुत फलदायी माना गया है । इस साल हरियाली तीज बहुत खास है क्योंकि इस दिन 4 शुभ योग का संयोग बन रहा है। आज शिव मंदिर या घर में भी पूजन किया जाता है। आइए जानते हैं हरियाली तीज के शुभ योग, मुहूर्त, मंत्र और घर में पूजा की सही विधि।

हरियाली तीज 2023 पूजा का मुहूर्त –

श्रावण शुक्ल तृतीया आरम्भ – 18 अगस्त 2023, रात 08 बजकर 01

  • श्रावण शुक्ल तृतीया समापन – 19 अगस्त 2023, रात 10 बजकर 19
  • ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04:50 – सुबह 05:35
  • सुबह का मुहूर्त – सुबह 07:30 मिनट से 09:08

दोपहर का मुहूर्त – दोपहर 12:25 – शाम 05:28

  • राहुकाल – सुबह 09:31 – सुबह 11:07 (राहुकाल में पूजा न करें ।

संबंधित खबर -