मुंबई बनी दरिया, ट्रेनों में फंसे लोगों को नावों से बचाया, देखें फोटो वीडियो

 मुंबई बनी दरिया, ट्रेनों में फंसे लोगों को नावों से बचाया, देखें फोटो वीडियो

मुंबई में लगातार भारी बारिश हो रही है। बुधवार शाम से शुरू हुई झमाझम का सिलसिला देर रात तक चल रहा। इस कारण कई इलाकों में पानी भर गया। कोलोबा में 10 घंटों में 296 एमएम बारिश हुई और 46 साल का रिकॉर्ड टूट गया। जेजे अस्पताल की ओपीडी में पानी भर गया। दो लोकल ट्रेनें पानी में फंस गई। करीब 250 लोगों के रेस्क्यु के लिए एनडीआरएफ की टीम को नावों का सहारा लेना पड़ा। इस बीच, मौसम विभाग ने गुरुवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों के घरों में रहने को कहा है।

भारी बारिश और सड़कों पर कमर-कमर तक जमा पानी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और हालात का जायजा लिया। वहीं मुंबई, पालघर समेत महाराष्ट्र के अन्य इलाकों में भारी बारिश का आशंका जताई गई है।

वहीं नवी मुंबई और आसपास के इलाकों में भी मूसलाधार बारिश जारी है। इस कारण यहां नेरुल के डीवाई पाटिल स्टेडियम को काफी नुकसान पहुंचाया है। नवी मुंबई पुलिस के कमिश्नर संजय कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक डीवाई पाटिल स्टेडियम को भारी नुकसान है। नवी मुंबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने नुकसान की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। नेरुल पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कर्मी ने भी कहा कि नुकसान बारिश और हवाओं की वजह से हुआ। डीवाई पाटिल स्टेडियम आइपीएल मैचों और अंडर-17 फीफा विश्व कप के मैचों सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर चुका है।

संबंधित खबर -