101 दिवसीय खाटू धाम एवं सालासर धाम की पदयात्रा के पश्चात बंगाई गांव पहुंचने पर भक्तों का हार्दिक स्वागत
असम की राजधानी गुवाहाटी के अंतर्गत ” गौशाला ” नामक स्थान से हाल ही में प्रारंभ हुई 101 दिवसीय खाटू धाम एवं सालासर धाम तक की पदयात्रा 21 अगस्त को विभिन्न शहरों से होते हुए बंगाईगांव पधारी। बंगाईगांव पहुंचने पर यात्रा में शामिल सभी भक्तों का हाई-वे से गाजे बाजे व बाबा के निशान के साथ एक स्वागत शोभायात्रा के द्वारा उन्हें चापागुड़ी स्थित बंगाईगांव रोलर फ्लोर मिल के प्रांगण में लाया गया । इस शोभायात्रा में शहर के अच्छी संख्या में पुरुष व महिलाओं ने हिस्सा लिया ।
इस भक्तिमय यात्रा के उपलक्ष में रात को फ्लोर मिल के प्रांगण में एक कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें पदयात्रा में चल रहे भक्तों ने तथा बंगाईगांव के गायक श्री नवीन अग्रवाल ने भजनों की ऐसी समा बांधि कि सभी भक्त झुमने लगे। कीर्तन में हिसार से आए गायक लव सोनी एवं गुवाहाटी के गायक तुषार बनिक ने भजनों की विशेष प्रस्तुति दी। कीर्तन की शुरुआत में श्री अनिल राठी व श्रीमती चंचल राठी की अगुवाई में बाबा की ज्योत ली गई तथा श्री प्रेमनाथ हरलालका एवं श्रीमती सरोज हरलालका ने बाबा की पूजा की एवं ज्योत लेकर सभी के लिए मंगल कामना का आशीर्वाद मांगा।
कीर्तन के दौरान भक्तों के द्वारा छप्पन भोग प्रसाद का भी सुन्दर आयोजन किया गया था । सम्मान समारोह का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार अग्रवाल ने पदयात्रा में चल रहे सभी पद यात्रियों का दुपट्टा व बाबा का निशान प्रदान कर सम्मानित किया। पाठशाला से पधारे राजकुमार जालान तथा बंगांईगांव से इस यात्रा में सम्मिलित हुए प्रशांत शर्मा का विशेष रूप से सम्मान किया गया। इन सभी अतिथियों को श्री सालासर हनुमान सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया ।
संजय बजाज द्वारा श्याम बाबा व बालाजी को दुपट्टा प्रदान करने के पश्चात सम्मान समारोह की शुरुआत की गई । संचालक महेश कुमार अग्रवाल द्वारा 101 दिवसीय पदयात्रा के ऊपर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई एवं सही उत्तर देने वाले भक्तों को पुरस्कृत किया गया । पदयात्रा समिति द्वारा बंगाईगांव के प्रेमनाथ हरलालका, श्रीमती सरोज हरलालका, निकुंज हरलालका एवं श्रीमती सूची हरलालका को विशेष तौर पर सम्मानित किया जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सुंदर व्यवस्था के साथ अपनी जगह उपलब्ध कराई । कीर्तन के अंत में आरती की गई एवं प्रसाद वितरण के साथ यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। दूसरे दिन सुबह बाबा के शृंगार व आरती के बाद यह पदयात्रा बंगाईगांव से प्रारंभ होकर अगला पड़ाव समथाईबाड़ी के लिए रवाना हुई।
बंगाईगाॅंव में अल्प अवधि के प्रवास के दौरान इस कार्यक्रम को सफल करने में सर्वश्री प्रेमनाथ हरलालका, संजय बजाज, नवीन अग्रवाल, मनोज सिंघी, आनंद शर्मा, राजेश अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, गोपाल हरलालका, जगमोहन सुरेका, कमल शर्मा, रोहित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अशोक सुरेका, पवन हरलालका ,अनिल सुरेका, बिनोद अग्रवाल, प्रमोद हरलालका के अलावा बंगाईगांव रोलर फ्लोर मिल के सभी कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।