लालू यादव फिर जा सकते है जेल, जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, तेजस्वी ने कहा…
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाला मामले में फिर से जेल जा सकते हैं Iआज शुक्रवार को उनकी जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है I CBI ने अर्जी दाखिल की है, जिसे मंजूर कर लिया गया है I याचिका में झारखंड हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए लालू यादव की जमानत रद्द करने की मांग की है I सुप्रीम कोर्ट CBI के पक्ष में फैसला सुनाता है तो आने वाले दिनों में लालू को फिर जेल जाना पड़ सकता है I
आपको बता दें इस पर सुनवाई से पहले तेजस्वी यादव का भी बयान सामने आया है I तेजस्वी यादव गुरुवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे I लालू प्रसाद यादव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर तेजस्वी ने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता है I हम लोग डरने या झुकने वाले लोग नहीं हैं I बार-बार हमें तंग किया जाता है I बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि अति कर दी है, कई बार जो बीजेपी के नेता हमसे मिलते हैं वह कहते हैं इन सब से कुछ होने वाला नहीं है I
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड में क्या हो रहा है? वह ऑपरेशन यहां भी चल रहा है I हम लोगों को पहले से पता था कि यह सब काम होगा, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा I ज्यादा से ज्यादा यह लोग केस बना सकते हैं 2017 में जो बेनामी कहता था वह बेनामी हम लोग जीत गए I हमें न्यायालय पर भरोसा है न्याय होगा I बता दें कि नितिन गडकरी से मुलाकात करने के बाद पटना लौटे तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को लेकर ही उनसे बात हुई है I 11-12 साल से कई प्रोजेक्ट फंसे हैं कई और चीजों पर भी बातचीत हुई I बिहार को एक्सप्रेसवे अब तक नहीं मिला इसकी मांग हमने की है I