BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर पटना के होटल फुल, 500 वाले रूम के लिए मांग रहे है 2500 रूपये
बीपीएसी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं I आज से परीक्षा का दूसरा दिन है I इस परीक्षा को लेकर सड़क से लेकर ट्रेन तक अभ्यर्थियों की भीड़ दिख रही है I इसके लिए बिहार में कुल 876 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं I इस परीक्षा के दौरान होने वाली परेशानियों के सवाल पर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को कहा कि कहीं रुकने की भी व्यवस्था नहीं है I होटलों के कमरों का किराया काफी बढ़ा हुआ है I 500 का कमरा 2500-3000 में मिल रहा है I रेलवे स्टेशन पर रात गुजर रही है I
अभ्यर्थियों ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन से परीक्षा केंद्रों पर जाने के लिए ऑटो और बस वाले मनमाना किराया वसूल रहे हैं I 20 रुपए किराया है, लेकिन 60-70 रुपए वसूल रहे हैं I इस परीक्षा को लेकर पटना में भी लाखों की भीड़ पहुंची हुई है I भीड़ का अंदाजा इससे लगा लें कि स्टेशन और बस अड्डों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि किसी मेले की भीड़ है I ट्रेनें, बसें सभी फुल I वहीं होटल या गेस्ट हाउस सब फुल हो गए हैं I होटल में कुछ कमरे खाली हैं तो अभ्यर्थियों से रहने के लिए अधिक दाम मांगे जा रहे हैं I ऐसे में कई अभ्यर्थियों ने स्टेशन और बस अड्डा पर ही रहना बेहतर समझा है I
आपको बता दें कि कुल 1 लाख 70 हजार 461 पदों पर बहाली होनी है I पहली बार बिहार में ऐसा कोई प्रतियोगी परीक्षा हो रही है, जिसमें 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं I बिहार के साथ साथ दूसरे राज्यों के शिक्षक अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं I परीक्षा 26 अगस्त तक चलेगी I बिहार के 876 केंद्रों पर यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है I पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर साढ़े 3 बजे से साढ़े 5 बजे तक आयोजित की जा रही है I