Bihar Weather: पटना समेत राज्यभर में मानसून सक्रीय,  31 अगस्त तक बारिश हाेने के आसार

 Bihar Weather: पटना समेत राज्यभर में मानसून सक्रीय,  31 अगस्त तक बारिश हाेने के आसार

पटना समेत राज्यभर में मानसून सक्रीय है। मानसूनी टर्फ लाइन का पूर्वी छाेर यूपी के गाेरखपुर से हाेते पटना, बंगाल के बांकुरा और दीघा से बंगाल की खाड़ी की ओर जा रहा है। वहीं टर्फ लाइन का पश्चिमी छाेर हिमालय की तलहटी पर स्थित है। इस वजह से पटना समेत पूरे बिहार में 31 अगस्त तक बारिश हाेने के आसार हैं।

मौसम विभाग की ओर से एक-दाे स्थानाें पर वज्रपात और मेघगर्जन काे लेकर माैसम विभाग ने यलाे अलर्ट जारी किया है। इस बीच, शुक्रवार की शाम भी पटना में करीब 45 मिनट तक अच्छी बारिश हुई। इस वजह से निचले हिस्साें में जलजमाव हाे गया। इस बीच एक-दाे बार बिजली भी कटी। रात में पटना में करीब 5mm बारिश हुई।

मौसम विभाग के मुताबिक सीमांचल और इसके आसपास के छह जिलाें कटिहार, किशनगंज, पू्र्णिया, मधेपुरा, अररिया और सुपाैल के एक-दाे स्थानाें पर भारी बारिश काे लेकर यलाे अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण-पश्चिम मानसून में हुए बदलाव की वजह से राजधानी और आसपास इलाकाें में सुबह से ही बादल छाए रहे। पटना के बिहटा में पिछले 24 घंटे में 100 mm बारिश हुई। गुरुवार सुबह 8.30 बजे से शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक पटना में 36.7 एमएम बारिश हुई। माैसम विभाग के अनुसार, बिहार में अब भी 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है।

संबंधित खबर -