इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में क्या नीतीश कुमार विपक्षी मोर्चा के संयोजक बन पाएंगे? जानें

 इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में क्या नीतीश कुमार विपक्षी मोर्चा के संयोजक बन पाएंगे? जानें

इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक में क्या नीतीश कुमार विपक्षी मोर्चा के संयोजक बन पाएंगे? पटना से दिल्ली तक के सियासी गलियारों में यह सवाल सुर्खियों में है । सवाल इसलिए भी, क्योंकि इसी मीटिंग में 11 सदस्यों की कॉर्डिनेशन कमेटी पर फैसला होना है ।

जेडीयू सूत्रों के मुताबिक गठबंधन में शामिल 5 नेता संयोजक पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर सहमत हैं, लेकिन आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने अघोषित वीटो लगा दिया है । लालू के विरोध की वजह से ही संयोजक को लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है।

आपको बता दें सहयोगी दलों में सामंजस्य बनाने के लिए INDIA गठबंधन के कॉर्डिनेशन कमेटी में एक संयोजक, एक चेयरमैन और 9 सदस्य शामिल होंगे । गठबंधन में एक प्रवक्ताओं की भी कमेटी बनाई जाएगी, जो हर मुद्दे पर गठबंधन का एक पक्ष रखेगा ।रिपोर्ट के मुताबिक गठबंधन के भीतर संयोजक का पद सबसे महत्वपूर्ण होगा । सीट बंटवारे से लेकर मेनिफेस्टो फाइनल करने की जिम्मेदारी संयोजक पर ही होगी।

संबंधित खबर -