पटना के क्राइस्ट चर्च डायोसियन स्कूल में 18 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा, 12 सितंबर से मिलेगा एडमिट कार्ड
पटना के क्राइस्ट चर्च डायोसियन स्कूल में 18 सितंबर से परीक्षा शुरू होनी है। क्लास नर्सरी से लेकर क्लास 10 तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड क्लास टीचर द्वारा 12 सितंबर से दिया जाएगा। परीक्षा में स्टूडेंट को एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है। यह परीक्षा 30 सितंबर तक चलेगी।
जानकारी के अनुसार पहले दिन नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और क्लास 9 की परीक्षा नहीं होगी। इन क्लासों की परीक्षा 19 सितंबर से शुरू होगी। आखिरी दिन 30 सितंबर को क्लास 1 से लेकर 7 तक ड्राइंग सब्जेक्ट की एग्जाम होगी और क्लास 9, 10 की आईटी सब्जेक्ट की एक्जाम होगी। बाकी क्लास की लीव रहेगी। अगर कोई बच्चा किसी भी पेपर में अनुपस्थित रहता है, तो उसे सब्जेक्ट में उसे जीरो मार्क्स दिए जाएंगे। स्कूल के अनुसार इस परीक्षा में बैठने के लिए स्टूडेंट की फीस अगस्त 2023 तक क्लियर होनी चाहिए।
आपको बता दें परीक्षा में सारे क्लास की रिपोर्टिंग टाइम 08:20 बजे है। वहीं, सभी की क्लास की छुट्टी अलग-अलग समय पर होगी। नर्सरी क्लास की छुट्टी 10:35 बजे है। LKG और UKG की 11:10 बजे है। क्लास 1-2 की टाइमिंग 11:30 से है। क्लास 3-10 तक बच्चे 12:35 बजे से निकल सकते हैं और बस द्वारा घर जाने वाले बच्चे 12:20 और ऑटो वैन द्वारा बच्चे 12:30 में निकल सकते हैं।