आज CDS, NDA और NA की परीक्षा, पटना के 60 उपकेंद्रों में आयोजित, सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती

 आज CDS, NDA और NA की परीक्षा, पटना के 60 उपकेंद्रों में आयोजित, सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती

संघ लोक सेवा आयोग की सम्मिलित रक्षा सेवा (CDS) परीक्षा एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी (NDA और NA) परीक्षा आज पटना के 60 उपकेंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पटना जिले से 28,730 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी उपकेंद्रों को 21 जोन में बांटा गया है। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कि गई है।

आपको बता दें CDS परीक्षा तीन पाली में सुबह नौ से ग्यारह बजे, बारह से दो बजे और तीन से पांच बजे शाम तक होगी। वहीं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी परीक्षा दो पाली में 10 से 12.30 बजे तक और 2 से 4.30 बजे ली जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा के 10 मिनट पहले प्रवेश करना होगा। किसी को भी परीक्षा समाप्ति के पहले परीक्षा हाल छोडने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हर एक उपकेंद्र पर एक-एक स्थानीय निरीक्षण अधिकारी तथा एक-एक सहायक पर्यवेक्षक-सह-स्टैटिक दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र बलों को भी लगाया गया है। परीक्षा भवन में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा केंद्र में केन्द्राधीक्षक, सहायक पर्यवेक्षक, वीक्षक एवं परीक्षा से जुड़े अन्य पदाधिकारी-कर्मी को भी परीक्षा हाल में मोबाइल या अन्य प्रकार के किसी संवाद उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं है।

संबंधित खबर -