Bihar Weather: पटना समेत बिहार के 8 जिलों में झमाझम बारिश, 18 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट जारी

 Bihar Weather: पटना समेत बिहार के 8 जिलों में झमाझम बारिश, 18 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट जारी

बिहार में एक बार फिर से मानसून सक्रिय दिखाई दे रहा है I पटना समेत राज्य के 8 जिलों में आज सोमवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। पटना, सीतामढ़ी, जमुई, मोतिहारी, बक्सर, शेखपुरा, जहानाबाद और नालंदा में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

इसके साथ ही राज्य के कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज बिहार के 18 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट जारी किया है। वैशाली, सीतामढ़ी, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर, खगड़िया, किशनगंज समेत 18 जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार-पांच दिनों तक राज्य के कई जिलों में बारिश होगी, लेकिन साथ ही उमस भी बनी रहेगी।

आपको बता दें रविवार को पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में दिनभर उमस भरी गर्मी रहने के बाद रात होते-होते मौसम का मिजाज बदला। रात करीब 10 बजे से झमाझम बारिश होने लगी। बारिश के साथ तेज हवा, बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली भी चमक रही थी। मौसम में हुए बदलाव से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

संबंधित खबर -