पटना में पिछले 4 दिनों से ऑटो हड़ताल के बाद अब पटना बंद, लोग परेशान, पैदल चलने पर मजबूर
पटना में पिछले 4 दिनों से ऑटो चालकों की हड़ताल के बाद अब पटना बंद तक पहुंच चुकी है। आज ऑटो बंद के कारण सभी फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकान भी नहीं खोल रहे हैं। ऑटो बंद होने की वजह से लोग पैदल चलने पर मजबूर है I बोरिंग रोड में छात्र और लोग काफी परेशान दिखें I जगह-जगह लोग ऑटो के इंतजार करते नजर आए I
वहीं, बेली रोड स्थित बिहार म्यूजियम के पास हड़ताल के बाद भी चल रहे तमाम ऑटो को रोकने की जबरन कोशिश की जा रही है। कुछ ऑटो चालक हाथों में डंडा लेकर खड़े दिखे। उसके बाद पुलिस ने सभी को पकड़ लिया है। मंगलवार की अहले सुबह कुछ ऑटो चल रहे थे। लेकिन, आठ बजे के बाद ऑटो और ई रिक्शा सड़क पर दिख नहीं रहे हैं।
आपको बता दें पटना के गायघाट इलाके में ऑटो स्ट्राइक का असर दिख रहा है। जो ऑटोवाले पैसेंजर को लेकर जा रहे हैं, उन्हें दूसरे ऑटो ड्राइवर जबरन रोक रहे हैं। जो पैसेंजर ऑटो में बैठ गए हैं, उन्हें भी ऑटो से उतारा जा रहा है। वहीं, पटना जंक्शन पर ट्रेन से आने वाले यात्री सुबह से ही ऑटो के लिए परेशान हैं। कई लोग पटना जंक्शन पर घंटे से ऑटो का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हड़ताल होने के कारण ऑटो नहीं मिल रही है।