Bihar News:सरकारी स्कूलों मे छुट्टियों को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान
बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर पिछले कुछ दिनों से बवाल मचा है। पहले शिक्षा विभाग की तरफ से स्कूल की छुट्टियों में कटौती करने को लेकर एक पत्र जारी किया गया था, जिसे काफी हो-हल्ले के बाद वापस ले लिया गया।
आपको बता दें अब शिक्षा विभाग की तरफ से एक और पत्र जारी किया गया है, जिसमें यह साफ-साफ कहा गया है कि शैक्षणिक कैलेंडर वर्ष में कम से कम 200 से 220 दिन स्कूलों मे शैक्षणिक कार्य आवश्यक है।
पत्र के मुताबिक छुट्टियों की वजह से या फिर किसी अन्य कारण से अगर 220 दिन से कम क्लास चलते हैं, तो ऐसी स्थिति में घोषित और आकस्मिक अवकाश को भी रद्द किया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने अपने पत्र में बताया है कि 1 अप्रैल 2023 से 31 जनवरी 2024 तक घोषित और अघोषित अवकाश के बाद और कितने दिन शैक्षणिक कार्य की संभावना है।