जन्माष्टमी पर सरस्वती शिशु मंदिर में राधा व कान्हा बने नन्हे मुन्ने बच्चों का हुआ मनमोहक कार्यक्रमों का आयोजन
कल सरस्वती शिशु मंदिर दनकौर गौतमबुद्धनगर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया I प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने बताया कि नन्हें मुन्ने भैया बहिन राधा कृष्ण स्वरूप बनकर आए I 25 भैया बहिनों ने भाग लिया I निर्णायक मंडल में श्री मति कृति मांगलिक , अतुल मित्तल संयोजक श्री सुंदर काण्ड सेवा समिति दनकौर ओम प्रकाश गोयल जय प्रकाश सिंह जी प्रधानाचार्य बी डी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दनकौर रहे I
आपको बता दें कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश गोयल ने की व संचालन चंद्रपाल ने किया I आचर्या दीदी वंशिका के निर्देशन में मनमोहक कार्यक्रम हुए बीडी आर डी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधनाचार्य जय प्रकाश सिंह ने विद्या भारती के लक्ष्य के बारे में जानकारी दी I बालकों का सर्वांगीण विकास के लिय संस्कृतिक कार्यक्रम आवश्यक है I श्री मती कृति मांगलिक ने बताया कि जीवन को सफल आनंदमय बनाने के लिए भजन गीत नृत्य जरूरी है I अतुल मित्तल ने बताया कि वे पूर्व छात्र रहे है I
विद्या भारती द्वारा संस्कारों से पूर्ण आदर सत्कार वाली शिक्षा के लिए ही यह सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय खोले गए हैं I अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश गोयल ने आए सभी अतिथियों व समस्त स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज बच्चों द्वारा भारतीय संस्कृति से भरपूर मनमोहक कार्यक्रमों का जो प्रदर्शन किया है I वह वास्तव में एक प्रेरणा स्रोत है छोटे-छोटे बच्चों को इतने कम समय में इतनी अच्छी तैयारी के लिए प्रधानाचार्य व समस्त स्टाफ का आभार प्रकट करता हूं I
साथ ही विद्यालय की प्रबंधन समिति को धन्यवाद करना चाहूंगा जो अपने स्टाफ का हौसला बढाए हुए हैं और आशा रखता हूं कि विद्यालय की प्रबंध समिति आगे भी विद्यालय को प्रगति के पद पर ले जाने के लिए ऐसे ही कार्य करती रहेगी I कहीं भी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये हमारी आवश्यकता पड़ती है तो मैं अपनी स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ हमेशा समर्पित रहूंगा, कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य देव दत्त शर्मा ने जन्माष्टमी,कीशुभकामना दी और आभार प्रकट किया I