Bihar Weather:बिहार के 8 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट, पटना में शाम तक बारिश के आसार

 Bihar Weather:बिहार के 8 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट, पटना में शाम तक बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बताया आज बिहार के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। अगले 24 घंटे में 8 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी है। पटना में शाम तक बारिश के आसार हैं। 24 घंटे में सीतामढ़ी सबसे गर्म जिला रहा है।

आपको बता दें पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, बक्सर, भोजपुर समेत राज्य के अधिकतर जिलों के एक या दो स्थानों पर अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है। बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून की गतिविधियां फिलहाल सामान्य बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश देखने को मिली। सबसे ज्यादा बक्सर के राजपुर में 82.2mm, जबकि पटना में 23.4mm बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक आज पटना में शाम तक बारिश होने के आसार है I पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाज आई लगी रहेगी। उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। वहीं, अगले 24 घंटे के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान पटना के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई जिसके साथ ही पटना का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

संबंधित खबर -