बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की बढ़ी डेट, 18 सितंबर तक करवा सकते है रजिस्ट्रेशन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने साल 2025 में होने वाले मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन के डेट को आगे बढ़ा दिया है। अब 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी 18 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने में सहायता के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं।
बोर्ड का कहना है कि कई विद्यालयों के प्रधान द्वारा जमा किए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का शुल्क अब तक जमा नहीं किया गया है, जो की चिंता का विषय है। जिसके कारण कई विद्यार्थियों का रिजल्ट काफी अधिक समय तक लंबित रहता है। इसलिए इस साल से यह प्रावधान किया गया है कि जितने छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा, उतने विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर निर्धारित शुल्क विद्यालय प्रधान द्वारा पहले जमा किया जाएगा। उसके बाद ही पंजीयन स्वीकार किए जाएंगे।
आपको बता दें जिन छात्रों का इस मैट्रिक परीक्षा 2025 में रजिस्ट्रेशन नहीं होगा, उन छात्रों को 2025 में होने वाले वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छात्रों का रजिस्ट्रेशन, बोर्ड वेबसाइट http//secondary.biharboardonline.com पर से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद होगा। नियमित छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन विलंब शुल्क के साथ 450 रूपए और स्वतंत्र कोटि के छात्रों के लिए 580 रुपए है।