मैट्रिक-इंटर रजिस्ट्रेशन के लिए आज आखिरी मौका, छूट हुए छात्र विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं अप्लाई
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन से छूट गए विद्यार्थियों को एक और मौका दिया था। छात्र विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज करा सकते हैं। ऐसे छात्र अपने स्कूल या कॉलेज से संपर्क कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बोर्ड ने विद्यालय प्रधान को निर्देश दिया था कि छूटे हुए छात्र का रजिस्ट्रेशन 18 सितम्बर यानी आज पूरा कर लें।
आपको बता दें इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म उनके शिक्षण संस्था के प्रधान द्वारा 22 सितम्बर 2023 तक भरा जाएगा।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने में सहायता के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क कर सकते हैं। इस बार बोर्ड ने कैंडिडेट्स के लिए 75 परसेंट उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। जिन स्टूडेंट्स की अटेंडेंस इतनी नहीं होगी उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका नहीं मिलेगा।