लोकसभा से पास हुआ महिला आरक्षण बिल… अब राज्यसभा करेगी पेश

 लोकसभा से पास हुआ महिला आरक्षण बिल… अब राज्यसभा करेगी पेश

लोकसभा में कल यानी बुधवार को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) को मंजूरी मिल गई I आज गुरुवार को विशेष सत्र का चौथा दिन है I सरकार आज इस बिल को राज्यसभा में पेश करेगी I बता दें की बुधवार को लोकसभा में एक लंबी चर्चा के बाद 454 वोटों के साथ बिल पास हुआ था I

राज्यसभा से पास होने के बाद इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा I राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल एक कानून बन जाएगा I जानकारी के अनुसार आज राज्य सभा में बिल पर बहस के दौरान बीजेपी की 14 महिला सांसद अपना मत रखेंगी I कांग्रेस की ओर से 4 महिला सांसद बोलेंगी I

आपको बता दें आज यानी गुरुवार को सरकार इस बिल को राज्यसभा में पेश करेगी I बीते दिन बुधवार को लोकसभा में एक लंबी चर्चा के बाद 454 वोटों के साथ बिल पास हुआ I

संबंधित खबर -