लोकसभा से पास हुआ महिला आरक्षण बिल… अब राज्यसभा करेगी पेश
लोकसभा में कल यानी बुधवार को महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल) को मंजूरी मिल गई I आज गुरुवार को विशेष सत्र का चौथा दिन है I सरकार आज इस बिल को राज्यसभा में पेश करेगी I बता दें की बुधवार को लोकसभा में एक लंबी चर्चा के बाद 454 वोटों के साथ बिल पास हुआ था I
राज्यसभा से पास होने के बाद इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा I राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल एक कानून बन जाएगा I जानकारी के अनुसार आज राज्य सभा में बिल पर बहस के दौरान बीजेपी की 14 महिला सांसद अपना मत रखेंगी I कांग्रेस की ओर से 4 महिला सांसद बोलेंगी I
आपको बता दें आज यानी गुरुवार को सरकार इस बिल को राज्यसभा में पेश करेगी I बीते दिन बुधवार को लोकसभा में एक लंबी चर्चा के बाद 454 वोटों के साथ बिल पास हुआ I