Lok Sabha Election 2024:पप्पू यादव का बड़ा एलान, पूर्णिया सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

 Lok Sabha Election 2024:पप्पू यादव का बड़ा एलान, पूर्णिया सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ‘जाप’ सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव तैयारी में जुट गए हैं I बीते दिन बुधवार को कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखण्ड मुख्यालय के समीप कोढ़ा हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पप्पू यादव ने लोगों को संबोधित किया I इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के आह्वान पर पूर्णिया लोकसभा से चुनाव लड़ने का मन बनाया है, जिसमें आप लोगों का साथ और आशीर्वाद भी चाहिए I

उन्होंने कहा कि ‘वन नेशन वन स्टेट एवरीवन एंप्लॉयमेंट’ की बात करेंगे I 2025 विधान चुनाव में हमारी सरकार बनेगी तो हर परिवार को नौकरी नहीं दे पाऊंगा तो 50 लाख रोजगार की गारंटी  दूंगा I ऐसा यदि मैं नहीं कर पाया तो आजीवन राजनीति ही नहीं बल्कि बिहार भी छोड़ दूंगा I पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर निसाना साधते हुए कहा कि ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के बजाए ‘वन नेशन वन एजुकेशन’ सिस्टम को आप लागू कीजिए I आप ‘वन नेशन एवरीवन एंप्लॉयमेंट’ पर बात कीजिए I मैं आपको चुनौती देता हूं कि कभी आपको हिंदू-मुस्लिम करने की जरूरत नहीं होगी I

आगे उन्होंने कहा कि हमारा और आपका रिश्ता क्या है? आपसे हमारा रिश्ता राजनीतिक का नहीं है I हमारा और आपका रिश्ता जज्बात, प्यार और मुहब्बत का है I हम आप लोगों से मुहब्बत करते हैं इसलिए हम आपके लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं I मेरा हाथ हर गरीब के साथ होता है I हम हमेशा गरीबों के साथ खड़े रहते हैं I आज पूरा देश चाहता है कि पप्पू यादव संसद भवन पहुंचे I हम अगर पूर्णिया से चुनाव जीतकर संसद भवन जाएंगे तो पूर्णिया ही नहीं पूरे देश का विकास के लिए लडूंगा I

संबंधित खबर -