पटना के कई इलाकों में आज कटेगी बिजली, 11 बजे तक सेवा रहेगी बाधित

पटना में अन्य जगह हो रहे मेंटेनेंस के कार्य को लेकर शहरों की कई इलाकों में आज बिजली कटी रहेगी। 11 केवी एसकेएम पीएस फीडर सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 तक प्रभावित रहेगा। जिसके कारण से अशोक राजपथ, जमुना गली, सब्जी बाग, बजाज गली, मोहरामपुर, पीरबोहर थाना, गांधी मैदान, बारी पथ, दलदली, बाकरगंज सिविल कोर्ट का एरिया में बिजली कटी रहेगी।
वहीं दूसरी तरफ 33/11 केवी फीडर सुबह 8:00 बजे से लेकर 9:00 तक प्रभावित रहेगी। जिसके कारण से जीएम रोड, मखनिया कुआं, बाबू टोला, दरियापुर, पटना मार्केट, सब्जी बाग, पीएमसीएच हॉस्पिटल कैंपस की एरिया की बिजली कटी रहेगी।
इसके अलावा 11 केवी आरके कॉलोनी फीडर दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक प्रभावित रहेगी। जिसके कारण से आरके कॉलोनी और बाजार समिति की बिजली कटी रहेगी। इससे पहले ही जरुरी को कर लें I