धर्म व जाति की राजनीति करनेवाला मनोज झा के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, कहा-कोई कुछ नही बिगाड़ सकता

 धर्म व जाति की राजनीति करनेवाला मनोज झा के समर्थन में  उतरे पप्पू यादव, कहा-कोई कुछ नही बिगाड़ सकता

आरजेडी नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा द्वारा पढ़ी गई कविता उपजे विवाद के बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव उनके समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मनोज झा ने किसी जाति पर बयान नहीं दिया है। बड़े दल के लोग और धर्म व जाति की राजनीति करने वाला वर्ग मनोज झा के बयान को तोड़-मरोड़ कर रहा है।

पटना में रविवार को पत्रकरों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लोगों के बयानों से समाज की विकृतियां सामने आ रही हैं। अस्मिता पर आधारित राजनीति का स्वरूप बदल रहा है, उसमें भी हिंसा का अंश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह खेल जाति का नहीं, राजनीति की अस्मिता का है। 

उन्होंने सांसद मनोज झा को जान से मारने की धमकी देने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी सांसद मनोज झा के साथ खड़ी हैं। कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं। महिला आरक्षण बिल पर पप्पू ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि देश में पिछड़ी, अति पिछड़ी और अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को इस आरक्षण का लाभ मिले। इस संदर्भ में मनोज झा ने ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता पढ़ी। आपको बता दें पप्पू यादव ने कहा कि मनोज झा का किसी जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। यह सोचने वाली बात है कि आखिर बयान के सात दिन अचानक से उनके बयान पर विवाद कैसे शुरू हो गया।

संबंधित खबर -