Bihar News: बिहार STET परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3 लाख 726 कैंडिडेट्स हुए सफल

 Bihar News: बिहार STET परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3 लाख 726 कैंडिडेट्स हुए सफल

बिहार स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट यानी STET परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि 3 लाख 76 हजार 877 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 3 लाख 726 अभ्यर्थी पास हुए हैं यानी 80% अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

आपको बता दें STET परीक्षा में 3 लाख 76 हजार 877 अभ्यर्थियों में 2 लाख 18 हजार 489 पुरुष और एक लाख 58 हजार 388 महिलाएं शामिल हुई थीं। इसमें 3 लाख 726 सफल अभ्यर्थियों में 1 लाख 69 हजार 874 पुरुष और एक लाख 30 हजार 852 महिलाएं शामिल हैं।

वही इस परीक्षा की आंसर-की 19 सितंबर को जारी किया गया था। इसके बाद छात्रों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया था। आनंद किशोर ने बताया कि 12 अक्टूबर तक DLed एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी होगा। इस परीक्षा में 2 लाख 44 हजार 777 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मालूम हो कि STET परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थी को कैटेगरी के अनुसार प्रतिशत लाना अनिवार्य किया गया। जैसे जनरल कैटेगरी के लिए 50% और ओबीसी कैटेगरी को परीक्षा पास करने के लिए 40% मार्क्स लाने थे। एससी और एसटी कैटेगरी के लिए भी ये मार्क्स 40% निर्धारित की गई थी।

संबंधित खबर -